ChhattisgarhRaipur

एयरपोर्ट पर आकाशीय बिजली से विमान परिचालन प्रभावित

रायपुर। राजधानी का मौसम अचानक बदल गया और तेज गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिससे रायपुर एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन प्रभावित हो गया। एयरपोर्ट के टेक्निकल जोन वीएचएफ पर बिजली गिरने के कारण लैंडिंग में बाधा आई और पांच फ्लाइट्स को अन्य शहरों में डायवर्ट करना पड़ा। कोलकाता और हैदराबाद से आने वाली फ्लाइट्स को भुवनेश्वर, दिल्ली की फ्लाइट को भोपाल और मुंबई-पुणे की फ्लाइट्स को नागपुर भेजा गया।

Related Articles

मौसम की अचानक खराबी के दौरान रायपुर शहर में एक छात्र की भी जान चली गई। एयरपोर्ट के टेक्निकल जोन में लगी बिजली प्रणाली विमानों को लैंडिंग सिग्नल देने के लिए इस्तेमाल होती है। बिजली गिरने से यह सिस्टम प्रभावित हो गया और इसके सुधार में समय लगेगा। एयरपोर्ट के डायरेक्टर केके लहरे ने बताया कि जब तक सिस्टम पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाता, पायलट केवल विजुअल लैंडिंग लाइट्स के सहारे ही उतर सकेंगे। खराब मौसम, बारिश या धुंधलापन होने पर यह विकल्प भी सीमित होता है।

दोपहर के बाद विमान परिचालन कुछ हद तक सामान्य हुआ, लेकिन शाम में मौसम फिर बिगड़ गया। इस बार कोई फ्लाइट डायवर्ट नहीं हुई, लेकिन विमानों के संचालन में देरी दर्ज की गई।

इस घटना ने रायपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट संचालन और सुरक्षा व्यवस्था की संवेदनशीलता को उजागर किया। अधिकारियों का कहना है कि प्रभावित उपकरणों के सुधार में समय लगेगा और इसके बाद ही पूर्ण परिचालन की संभावना होगी। यात्रियों को विमान समय से ले जाने और लैंडिंग के दौरान सतर्क रहने की आवश्यकता है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!