Chhattisgarh

GPM में‘‘नो हेलमेट-नो पेट्रोल’’नियम जल्द होगा लागू,कलेक्टर-एसपी की बैठक में सभी पेट्रोल-डीजल पंप संचालकों ने जतायी सहमति..

सड़क दुर्घटनाओं में मौत की रोकथाम के लिए हेलमेट पहनने की अनिवार्यता पर जोर

गौरेला पेंड्रा मरवाही :- सड़क दुर्घटनाओं में ज्यादातर मौतें सिर में गंभीर चोट लगने से होती है। इसे ध्यान में रखते हुए दुर्घटनाओं में मृत्यु की रोकथाम के लिए दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की अनिवार्यता पर विशेष जोर दिया गया। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी और पुलिस अधीक्षक एस आर भगत द्वारा कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में आयोजित बैठक में जिले के सभी पेट्रोल-डीजल पंप संचालकों ने ‘‘नो हेलमेट-नो पेट्रोल’’ पर सहमति जतायी।

बैठक में दोपहिया वाहन चालकों को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने और बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं मिलने के संबंध में पेट्रोल पंपों में चेतावनी फ्लैक्स लगाकर एक सप्ताह तक जागरूकता अभियान चलाने और सभी पेट्रोल पंपों के साथ ही शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में चौक-चौराहों, तिराहों में हेलमेट की अनिवार्यता के संबंध में जागरूकता हेतु फ्लैक्सी लगाने तथा मुनादी कराने का निर्णय लिया गया। हेलमेट की अनिवार्यता के लिए एक सप्ताह तक जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को हेलमेट पहनने की आदत डालने की समझाईश दी जाएगी। इसके बाद जिला प्रशासन द्वारा हेलमेट की अनिवार्यता का सख्ती से पालन कराने आदेश जारी किया जाएगा। इस कार्य में सहयोग के लिए सभी पेट्रोल-डीजल पंप संचालकों ने अपनी सहमति, सुझाव एवं विचार व्यक्त किए।

बैठक में मानवता की सेवा के लिए जिला रेडक्रॉस सोसायटी का अधिक से अधिक सदस्य और संरक्षक बनने पर भी चर्चा की गई। सोसायटी का आजीवन सदस्य बनने के लिए 1000 रूपये और संरक्षक के लिए 25 हजार रूपये सेवा शुल्क निर्धारित है। इस जानकारी पर सभी पेट्रोल-डीजल संचालकों ने मौके पर ही रसीद कटाकर आजीवन सदस्यता ग्रहण किया। सदस्यता के साथ ही मथुरा पेट्रोल पंप गौरेला के संचालक श्री उमेश अग्रवाल और काव्या पेट्रोल पंप पेंड्रा के संचालक आदित्य साहू ने निर्धारित शुल्क जमाकर संरक्षक भी बने।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल, जिला पंचायत सीईओ मुकेश रावटे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामेश्वर शर्मा, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन से गोयल ऑटोमोबाइल पेण्ड्रारोड, राधा कृष्णा फ्यूल्स पेण्ड्रा, काव्या पेट्रोल पंप पेण्ड्रा एवं एचपी उर्मिला पेट्रोलियम केंवची-गौरेला, इंडियन ऑयल कार्पोरेशन से राधे श्याम केडिया पेण्ड्रारोड, मथुरा फिलिंग स्टेशन टीकरकला-गौरेला, बाबूलाल फ्यूल्स अंजनी-गौरेला, माताजी फ्यूल्स लालपुर-गौरेला, जीएस फ्यूल पॉईंट न्यू बस स्टैंड पेण्ड्रा, अमित फ्यूल्स कुम्हारी-मरवाही, जी एस ऑटोकेयर सेखवा-मरवाही, अरूणा पेट्रोलियम बेलझिरिया-मरवाही एवं शिव शक्ति त्रिष्ठा फ्यूल्स निमधा-मरवाही और भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन से ज्योति राय एण्ड सन्स पेण्ड्रा, मां नागेश्वरी पेट्रोलियम मरवाही एवं मरवाही पेट्रोलियम्स लोहारी-मरवाही के संचालक-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Sumit Jalan Marwahi/Pendra

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!