ChhattisgarhRaipur
अमित शाह आज…रमन सिंह के नामांकन रैली में होंगे शामिल…जनसभा को करेंगे संबोधित
राजनांदगांव। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। वे राजनांदगांव में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नामांकन रैली में शामिल होंगे। रमन सिंह सहित जिले के भाजपा प्रत्याशी भी नामांकन दाखिल करेंगे। इसके बाद शाह जनसभा को संबोधित करेंगे।
जानकारी के मुताबिक शाह सुबह रायपुर पहुंचेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर के जरिए राजनांदगांव जाएंगे। सुबह 11.00 बजे महती जनसभा में शामिल होंगे। दोपहर 1 बजे विशाल रैली निकाली जाएगी।
4 उम्मीदवार दाखिल करेंगे नामांकन
बताया जा रहा है कि बीजेपी के 4 उम्मीदवार सोमवार को नामांकन दाखिल करेंगे। राजनांदगांव से रमन सिंह, डोंगरगढ़ विधानसभा से विनोद खांडेकर, डोंगरगांव विधानसभा से भरत वर्मा और खुज्जी विधानसभा से गीता घासी साहू नामांकन भरेंगे।