दिनदहाड़े व्यापारी पर लोहे के हथियार से हमला…आरोपी फरार…इलाके में दहशत का माहौल

रिपोर्टर दीपक रायगढ़ : शहर के मध्य स्थित सिंधी कॉलोनी की पक्की खोली में दिनदहाड़े व्यापारी पर जानलेवा हमला कर सनसनी फैला दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित व्यापारी जगदीश तलरेजा सिग्नल चौक में पान मसाले की दुकान चलाते हैं। सोमवार दोपहर जब वह अपने घर में अकेले थे, तभी सागर गुलाबवानी नामक युवक अचानक उनके घर में घुस आया और लोहे के हथियार से बेरहमी से हमला कर दिया।
हमले के दौरान जगदीश बुरी तरह घायल हो गए और खून से लथपथ अवस्था में किसी तरह चक्रधरनगर थाने पहुंचे। वहां उन्होंने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
फिलहाल सागर गुलाबवानी फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में तलाश अभियान शुरू कर दिया है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
शहर के बीचों-बीच इस तरह की जघन्य वारदात से लोगों में गहरा भय और आक्रोश है। स्थानीय नागरिकों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जताई है और पुलिस से जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है।