Bappi Lahiri Death:नहीं रहे म्यूजिक इंडस्ट्री के डिस्को किंग

बॉलीवुड को एक बार फिर तगड़ा झटका लगा है। म्यूजिक इंडस्ट्री में डिस्को किंग के नाम से मशहूर जाने माने सिंगर व कंपोजर बप्पी लहरी ने 69 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनका असली नाम अलोकेश लाहिड़ी था । बप्पी लहरी अपने म्यूजिक के साथ साथ सोना पहनने के अंदाज को लेकर भी जाने जाते थे।
बप्पी लहरी को अस्पताल में एक महीने भर्ती रखा गया था। इसके बाद उन्हें सोमवार को छुट्टी दी गई थी। लेकिन मंगलवार को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी। इसके बाद परिवार ने घर पर ही डॉक्टर को बुलाने के लिए कॉल की थी।बाद में उन्हें अस्पताल लाया गया था।मुंबई के क्रिटिकेयर हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस लिया।
1980 के दशक में अपने संगीत और गानों के जरिये लोगों के दिलों में छाने वाले बप्पी लहरी ने डिस्को डांसर, शराबी और नमक हलाल जैसी सुपरहिट फिल्मों में गाने गाए थे. बप्पी लहरी का जन्म 27 नवंबर, 1952 को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ था। वह बंगाली ब्राह्मण परिवार से थे।