ChhattisgarhRaipur
CM बघेल से बस्तर माहरा समाज के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात
रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से यहां उनके निवास कार्यालय में बस्तर संभाग से आए माहरा समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री का माहरा समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मात्रात्मक त्रुटि में सुधार कर जाति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए आभार जताया। मुख्यमंत्री बघेल से प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि वर्षों से मात्रात्मक त्रुटि सुधार की लंबित मांग पूरी होने से पूरे समाज में हर्ष है। अब समाज के सभी लोगों खासकर युवाओं को जाति प्रमाणपत्र बनने से आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
इस अवसर पर लोकसभा सांसद दीपक बैज, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, माहरा समाज बस्तर संभाग के अध्यक्ष सामू कश्यप, श्रीराम नाग, नवल नाग, गणेश कावड़े, सुंदर सोढ़ी, चन्द्र बघेल, पवन कश्यप, तुलाराम कश्यप सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।