Chhattisgarh

करंट लगने से भालू की मौत, शिकारियों पर कार्रवाई तेज

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में करंट लगने से एक भालू की मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह करंट वन्य प्राणियों के शिकार के लिए बिछाए गए तार से प्रवाहित किया गया था। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

संदिग्ध हिरासत में, जांच जारी

सूत्रों के अनुसार यह घटना बागबाहरा वन परिक्षेत्र के जोरा तराई कक्ष क्रमांक-179 की है। यहां भालू शिकार के लिए लगाए गए करंट की चपेट में आ गया। वन अमला मृत भालू के शव को अवराडबड़ी वन डिपो ले आया है। वहीं, विभाग ने कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

 भालू का जबड़ा और दांत टूटा

मृतक भालू की उम्र करीब 12 वर्ष बताई जा रही है। जांच में यह भी सामने आया कि भालू का जबड़ा और दांत टूटे हुए हैं। फिलहाल मामले की गहन जांच जारी है और वन विभाग का कहना है कि पूरी जानकारी जांच पूरी होने के बाद ही सामने आएगी।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!