ChhattisgarhRaipur

भूपेश बघेल ने लगाया आरोप : चुने हुए लोगों पर ही हो रही ईडी की कार्रवाई

रायपुर। आज नवरात्री के अवसर पर प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल आज सपरिवार डोंगरगढ़ पहुंचे और माँ बम्लेश्वरी का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि अमित शाह के प्रवास पर कहा अमित शाह आते है उनके पहले ED आती है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा ईडी सलेक्टिव लोगों पर ही कार्रवाई कर रही है।

Related Articles

बता दें कि महादेव ऑनलाइन सट्टा मामले में ईडी ने सोमवार सुबह सौरभ चंद्राकर से जुड़े दीपक सावलानी और आधा दर्जन कारोबारियों के दुर्ग भिलाई, राजनांदगांव मे यहां दबिश दी है। इनमें सौरभ जायसवाल, वार्ड 29 राहुल नगर, राजनांदगांव, भरत रमानी मेडिकल कारोबारी ईडब्ल्यूएस 205 वैशाली नगर भिलाई, परमजीत उर्फ पम्मी सरदार, गिरीश सावलानी नेहरू नगर भिलाई, सुरेश कुकरेजा अनाज कारोबारी सुंदर नगर भिलाई, सुरेश घिंगानी संचालक घिंगानी फायर वर्क्स कारोबारी पदुमनगर, भिलाई, विकास बत्रा संचालक दूल्हे राजा ग्रुप के बाबा दीप सिंह नगर भिलाई स्थित घर समेत चौहान टावर, रिसाली और पुलगांव स्थित शोरूम पर भी दबिश है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!