ChhattisgarhRaipur

राहुल गांधी को मंदिर में जाने से रोकने पर भूपेश बघेल ने कसा तंज

क्या अब धार्मिक स्थलों पर भी इनका नियंत्रण चलेगा ?

रायपुर। राहुल गांधी को मंदिर जाने से रोकने पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने एक ट्वीट कर लिखा, मंदिर जाने से रोकना? समझ क्या रखा है? अब धार्मिक स्थलों पर भी इनका नियंत्रण चलेगा क्या? ये गुंडागर्दी ज़्यादा दिन की नहीं हैं, समझ लीजिए. जब कोई सुबाहु और मारीच किसी को पूजा, यज्ञ करने से रोकते हैं, तब-तब प्रभु श्री राम उसका वध करते हैं. अति का अंत निश्चित है।

. असम में राहुल गांधी को मंदिर जाने से रोकने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान सामने आया है। भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म (X) पर लिखा, आज असम के लिए निकल रहा हूं। हिमंता बिस्वा शर्मा एक डरपोक प्राणी है। इसका अनुभव मैंने असम विधानसभा चुनाव में पर्यवेक्षक के रूप में कार्य करते हुए ही कर लिया था।

आगे पूर्व सीएम ने लिखा, “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” पर हमला और राहुल गांधी को मिल रहे अपार जनसमर्थन से घबराकर उन्हें रोकने की कोशिश उसकी हताशा और डर को दर्शाता है। आज मैं असम की राजधानी गुवाहाटी पहुंच रहा हूं। कल “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” में शामिल होऊंगा।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button