Chhattisgarh

बड़ा हादसा : गैस सिलेंडर विस्फोट में 3 लोग घायल

रायगढ़। घरघोड़ा थाना क्षेत्र के भेंगारी गांव में बड़ा हादसा हुआ है. जहां सिलेंडर में लिकेज होने से धमाका हुआ है. धमाके से घर की दीवारें खिसक गई।हादसे में 3 व्यक्ति चपेट में आए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, इस हादसे में भेंगारी के टीआरएन एनर्जी के श्रीनू कंपनी के 2 कर्मचारी और 1 ग्रामीण हुआ है. 2 घायलों को जिला अस्पताल वहीं 1 अन्य को रायपुर रिफर किया गया है।

हर दिन करीब 500 लोगों की सड़क हादसे में आकस्मिक मृत्यु हो रही

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के अनुसार देश में हर तीन मिनट पर एक जबकि हर दिन करीब 500 लोगों की सड़क हादसे में आकस्मिक मृत्यु हो रही है। इसके पीछे हमारी असावधानी बड़ी वजह है। थोड़ी सतर्कता से हम इस खतरे को काफी कम कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!