Chhattisgarh

मरवाही पुलिस की बड़ी कार्रवाई: जुए के फड़ पर छापा, 11 जुआरी गिरफ्तार, साढ़े चार लाख से अधिक की संपत्ति जप्त..

गौरेला पेंड्रा मरवाही:- थाना मरवाही क्षेत्र अंतर्गत जुआ गतिविधियों के विरुद्ध पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दानी कुंडी एवं आसपास क्षेत्र में छापा मारकर जुआ खेलते हुए 11 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से नकद राशि, मोटर साइकिल एवं मोबाइल फोन जप्त किए गए हैं।

Related Articles

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, विश्वसनीय सूचना के आधार पर थाना मरवाही पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दानी कुंडी क्षेत्र में दबिश दी गई। मौके पर जुआ खेलते हुए कुल 11 व्यक्तियों को पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से ₹33,500 नकद, 06 मोटर साइकिल एवं 11 मोबाइल हैंडसेट जप्त किए हैं। जप्त संपत्ति का कुल अनुमानित मूल्य ₹4,52,500 बताया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

विकास कुमार पूरी (34), निवासी दानीकुंडी मुकेश कुमार रजक (33), निवासी ग्राम गनियां, राम सिंह (51) निवासी दानीकुंडी, पंकज गुप्ता (29) निवासी दानीकुंडी, रामकुमार (35) निवासी दानीकुंडी, संतोष कुमार पाटिल (50) निवासी दानीकुंडी, सरोज कुमार (26), निवासी दानीकुंडी, विशाल सिंह (42) निवासी करगीकला, प्रताप सिंह (40) निवासी सेमरदर्री, गुलशेर अली (45) निवासी दानी कुंडी, आकाश गुप्ता (26) निवासी दानी कुंडी है। इस मामले में थाना मरवाही में अपराध क्रमांक 0/2026 के तहत धारा 03(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम, 2022 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

Sumit Jalan Marwahi/Pendra

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!