ChhattisgarhRaipur

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा हमला : बीजेपी में जाते ही धुल जाते है उनके सारे पाप

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहले चरण के चुनाव पर पूर्व मुख्यमंत्री के बयान पर पटलवार करते हुए कहा की झूठ थोड़ा ज्यादा बोल लेते रमन सिंह खुद की सीट नही जीत पा रहे है पिछले साल 17 सीट जीते थे . इस बार उससे भी ज्यादा सीट जीत रहे है मतदान लगातार जारी है .

प्रधानमंत्री की भाषण पटवार करते हुए भूपेश ने कहा की 15 साल उन्हें मौका मिला था आदिवासियों की जमीन उन्होंने छीन लिया , आदिवासियों की नक्सली बताकर जेल में डाल दिया गया या उनका एनकाउंटर कर दिया गया यह बात आदिवासी भूले नही है , इन 5 सालो में नक्सली सिमट गए है ,भाजपा का कार्यकाल ने नक्सलियों का राज था प्रधानमंत्री जी गलत दावा कर रहे है .

मतदान के दौरान घटना को लेकर कहा की

मतदान के दौरान घटना घटी है उसकी मैं निंदा करता हूँ यह घटना नही होनी थी . जहा पहली बार वोटिंग हो रही है ! यही प्रमाण है निर्वाचन आयोग वहा वोटिंग करा रहा है पहली बार वोटिंग हो रहा है इससे समझना चाहिए बस्तर में कितनी शांति है !

 उद्धव ठाकरे के बयान पर कहा भाजपा में शामिल होने को लेकर अजीत पवार जैसे भाजपा में गए वैसे उनका नाम ed से हट गया है बहुत से ऐसे नाम है जो बीजेपी में जाते है उनके सारे पाप धुल जाते है  !

रमन सिंह के इस्तीफे वाले बयान पर कहा

जिसके साथ पैसा पकड़ा गया है उनकी फोटो रमन सिंह के साथ है ,पार्षद करीबी है ,, भाजपा नेता के रिश्तेदार की गाड़ी है ,, जो शुभम सोनी ,महादेव का मालिक है एक दिन पहले महादेव का मालिक बन गया इसके पहले ED उसे अधिकारी बता रहे थे !  वो भी ऐसा मालिक
नोकर की शादी में 250 करोड़ रुपए खर्च किए है !

रमन सिंह के साथ रहने वाले अधिकारी ऐसे स्टोरी बनाते थे ! अभी भी वही चल रहा है , पूरा प्लान की तरह किया है भाजपा हार मान चुकी है १७ तारीख तक इसका मजा लेना चाहिए !

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!