Chhattisgarh

BIG BREAKING: गोवा के Arpora नाइट क्लब में भीषण आग…23 की मौत…सिलेंडर ब्लास्ट से हुआ हादसा…PM मोदी ने भी जताया दुख

Goa Nightclub Fire: गोवा में शनिवार (6 दिसंबर) देर रात एक नाइट क्लब में भीषण आग लग गई. इस हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीएम प्रमोद सावंत ने घटनास्थल का दौरा किया और मामले की जांच के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है.

Related Articles

सिलेंडर ब्लास्ट से हुआ हादसा
नॉर्थ गोवा के अरपोरा गांव में स्थित एक नाइट क्लब में ब्लास्ट हो गया. इस हादसे की वजह सिलेंडर में धमाका बताया जा रहा है. आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक गोवा की राजधानी पणजी से लगभग 25 किमी दूर स्थित वेन्यू बिर्च बाय रोमियो लेन में शनिवार देर रात आग लगी. ये नाइट क्लब 2024 में ही खुला था.

पीएम मोदी ने जताया दुख
हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके प्रधानमंत्री ने लिखा कि गोवा के अरपोरा में आग लगने की घटना बहुत दुखद है. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. इसके साथ ही उन्होंने हादसे में घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की है. पीएम ने गोवा सीएम सावंत से बात की और स्थिति को जाना.

‘आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी’
गोवा के CM प्रमोद सावंत ने कहा कि गोवा जैसे टूरिज्म स्टेट के लिए यह घटना बहुत बुरी है, जो लोग गैर-कानूनी तरीके से ऐसी चीजें चलाते हैं और आग लगने की घटना हुई. उन्होंने आगे कहा 23 लोगों की जान चली गई. सरकार इस घटना की जांच करेगी. जांच में आग लगने के सही कारण का पता लगाया जाएगा और जो लोग इसके लिए जिम्मेदार पाए जाएंगे, उन पर कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी.

आग पर काबू पा लिया गया है- डीजीपी
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार गोवा के डीजीपी आलोक कुमार ने हादसे के बारे में बताया रात करीब 12.04 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को आग लगने की सूचना मिली. पुलिस और दमकल कर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. आग पर काबू पाने के बाद, सभी शवों को बरामद कर लिया गया है. उन्होंने ये भी बताया आग ग्राउंड फ्लोर के किचन एरिया में लगी.

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!