Chhattisgarh

BIG BREAKING : एक करोड़ के अवैध सोना के साथ एक गिरफ्तार, 13 लाख नगदी भी बरामद

अम्बिकापुर। सरगुजा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जहां मुखबिर की सुचना पर एक व्यक्ति से अवैध 1 किलो 667 ग्राम 860 मिलीग्राम सोने के जेवर किमत 1 करोड़ 15 लाख 76 हजार 136 रूपये व 13 लाख 7600 रुपए नगद जब्त किया गया।

Related Articles

दरअसल, पुलिस सूत्रों की माने तो आज सुबह मुखबीर से उन्हें सूचना मिला कि शहर के सदर रोड स्थित एक संदिग्ध व्यक्ति काले रंग का बैग में अवैध सोने के जेवरात रखकर रूम नंबर 106 कचन होटल सदर रोड अम्बिकापुर में रूका हुआ है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक रुपेश नारंग हमराह स्टाफ के साथ घेराबंदी कर गवाहों कि उपस्थिति मे मौके पर पहुचकर होटल के रूम नंबर 106 को खुलवाया गया जो रूम में एक व्यक्ति मिला जिसका नाम पता पूछे जाने पर अपना नाम विष्णु कुमार तासावर आ. विजय कुमार उम्र 42 साल निवासी म.क.नंबर 138 नेताजी सुभाष रोड हावडा कोलकत्ता पश्चिम बंगाल बताया। उसके कब्जे में रखे काले रंग के बैग का तलाशी लिया गया जो काले रंग के बैग के अंदर सोने के जेवरात व नगद मिला। उक्त सोने के जेवरात रखने के संबंध धारा 91 जाफौ का नोटिस दिया गया जो नोटिस के जवाब में मौके पर कोई उक्त जेवरात रखने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं होना लिखित में जवाब दिया।

बाद मौके पर संदेही के कब्जे से बरामद होने पर सोने के जेवरात व नगदी रकम 1307600 (तेरह लाख सात हजार छ सौ रूपये) को बरामद कर कुल सोने के जेवरात का वजन 1 किलो 667 ग्राम 860 मिली ग्राम किमती 11576136 रूपये का होना पाया गया।आरोपी विष्णु कुमार तासावर के विरुद्ध इस्तगासा पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!