Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर,रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रद्द, देखें लिस्ट

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ के ट्रेन यात्रियों को एक बार फिर झटका लगा है। दरअसल, रेलवे ने SECR जोन की 6 ट्रेनों को 26 मई तक के लिए रद्द कर दिया है। इन ट्रेनों को अधोसंरचना विकास के काम के चलते रद्द कर दिया है। ये पहला मौका नहीं है, जब छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों को रद्द किया गया है, इससे पहले भी कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है।

Related Articles

रेलवे की ओर से मिली जानकारी के अनुसार SECR जोन की टिटलागढ़-सम्बलपुर सेक्शन पर विकास के काम होंगे। इसी कारण 6 ट्रेनों को 26 मई तक के लिए रद्द किया गया है। हालांकि ये अलग-अलग दिनों पर रद्द रहेंगे। बता दें कि छत्तीसगढ़ की दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन से होकर जाने वाली 4 यात्री ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया था। उत्तर प्रदेश रूट की ये गाड़ियां 24 अप्रैल से 5 मई तक नहीं चलेंगी। गोरखपुर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। गोरखपुर स्टेशन और गोरखपुर कैंट के बीच तीसरी रेलवे लाइन के निर्माण का काम होगा।

आज रद्द की गई ट्रेनें
दिनांक 01, 04, 08, 11 एवं 15 अप्रैल, 2025 को टिटलागढ़ से चलने वाली 58213 टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेजर नहीं चलेगी।
दिनांक 01, 04, 08, 11 एवं 15 अप्रैल, 2025 को बिलासपुर से चलने वाली 58214 बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेजर नहीं चलेगी।
दिनांक 02, 06, 10, 13, 19, 23 एवं 27 अप्रैल को, 03, 06, 11, 18, 20 एवं 25 मई, 2025 को विशाखापटनम से चलने वाली 58528 विशाखापटनम-रायपुर पैसेजर नहीं चलेगी।
दिनांक 03, 07, 11, 14, 20, 24 एवं 28 अप्रैल को, 04, 07, 12, 19, 21 एवं 26 मई, 2025 को रायपुर से चलने वाली 58527 रायपुर-विशाखापटनम पैसेजर नहीं चलेगी।
दिनांक 02, 06, 10, 13, 19, 23 एवं 27 अप्रैल को, 03, 06, 11, 18, 20 एवं 25 मई, 2025 को रायपुर से चलने वाली 58207 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेजर नहीं चलेगी।
दिनांक 03, 07, 11, 14, 20, 24 एवं 28 अप्रैल को, 04, 07, 12, 19, 21 एवं 26 मई 2025 को जूनागढ़ रोड से चलने वाली 58208 जूनागढ़ रोड-रायपुर पैसेजर नहीं चलेगी।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button