Chhattisgarh

बड़ी खबर : चैतन्य बघेल केस में आज निर्णायक मोड़ संभव, शाम 4 बजे ED रखेगी पक्ष, क्या होगा फैसला?

CG Liquor Scam: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में जेल में बंद चैतन्य बघेल की याचिका पर सुनवाई पूरी नहीं हो पाई. जस्टिस अरविंद कुमार वर्मा की सिंगल बेंच में चैतन्य बघेल की याचिका लगी थी. ED की ओर से चैतन्य बघेल की खिलाफ की जा रही जांच और गिरफ्तारी के खिलाफ यह याचिका लगाई थी. इस याचिका पर सुनवाई के दौरान आज ED की तरफ से बहस अधूरी रह गई.आज 5 दिसंबर की शाम 4 बजे फिर ED अपना पक्ष रखेगा.

Related Articles

10 दिसंबर तक न्यायिक रिमांड पर चैतन्य बघेल
छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल 10 दिसंबर 2025 तक न्यायिक रिमांड पर हैं.

18 जुलाई को हुई थी गिरफ्तारी
3200 करोड़ के शराब घोटाला मामले में ED की टीम ने 18 जुलाई 2025 को चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया था. ED की टीम ने उस दिन सुबह-सुबह भिलाई स्थित बघेल निवास पर छापा मारकर चैतन्य को उनके जन्मदिन के दिन गिरफ्तार किया था. तब से चैतन्य जेल में हैं.

क्या है 3200 करोड़ का शराब घोटाला?
चैतन्य बघेल को 3200 करोड़ के शराब घोटाले में गिरफ्तार किया गया है. प्रदेश में 2018 से 2023 के बीच जब कांग्रेस की सरकार थी और CM भूपेश बघेल थे तब प्रदेश में करीब 3200 करोड़ से अधिक का शराब घोटाला हुआ. इसे लेकर EOW ने चार्जशीट में जानकारी देते हुए बताया कि इस घोटाले के पैसे से 11 आरोपी अधिकारियों ने अपने रिश्तेदारों के नाम करोड़ों रुपए की जमीन और दौलत खरीदी है. सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि अभी तक EOW के मुताबिक पूरे शराब घोटाले में करीब 61 लाख अवैध पेटी शराब बिकवाकर 2174 करोड़ रुपए की चपत लगाई गई थी, लेकिन जब इन अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट पेश की गई तो पता चला कि यह घोटाला 2174 नहीं बल्कि 3200 करोड़ रुपए से अधिक का है.

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!