Chhattisgarh

बड़ी खबर: सिंगरौली पहुंची पटवारी की टीम…6 लाख पेड़ों की कटाई पर क्या होगा अगला कदम? जानें हर अपडेट

MP News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में पेड़ों की कटाई के मामले में कांग्रेस ने कमेटी बनाई है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने हरीश चौधरी को निर्देश देते हुए जीतू पटवारी की अध्यक्षता में 12 नेताओं को शामिल किया है. सिंगरौली जिले में अदानी को कोल ब्लॉक आवंटन करने के मामले में पेड़ों की कटाई का मुद्दा कांग्रेस ने काफी जोरों शोरों से उठाया था.

Related Articles

सदन से लेकर जनता के बीच मुद्दे को ले जाने की तैयारी

सिंगरौली में पेड़ काटने के मामले को कांग्रेस सदन से लेकर जनता के बीच ले जाना चाहती है. इसको लेकर कांग्रेस बड़ी तैयारी कर रही है. कांग्रेस की इस कमेटी में अधिकतर विधायक शामिल हैं. इफेक्ट फाइंडिंग कमेटी में जीतू पटवारी, उमंग सिंगार, मीनाक्षी नटराजन, अजय सिंह, कमलेश्वर पटेल, हेमंत कटारे, राजेंद्र कुमार सिंह, हिना कांवरे, विक्रांत भूरिया, ओमकार मरकाम, जयवर्धन सिंह और बाला बच्चन को शामिल किया गया है.

कमेटी के सदस्य लोगों से करेंगे मुलाकात

कांग्रेस की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सभी सदस्य सिंगरौली जिले में जाएंगे. 11 दिसंबर को वहां लोगों से मुलाकात करेंगे. फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्य पेड़ों की कटाई के मामले में वहां की स्थिति को लेकर स्थानीय लोगों से बातचीत करेंगे.

शीतकालीन सत्र में उठा था 6 लाख पेड़ों को काटने का मुद्दा

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन कांग्रेस ने सदन में सिंगरौली में करीब 6 लाख पेड़ों के काटने का मुद्दा उठाया. कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने सिंगरौली में पेड़ कटाई को अवैध बताया.

वहीं राघौगढ़ से कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि अडाणी समूह को खदानें दी गई हैं, इसके लिए पेड़ काटे जा रहे हैं. पेसा एक्ट से बाहर बताया गया. यहां पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 का उल्लंघन हुआ है.

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!