Chhattisgarh

बड़ी खबर: राजस्व मंत्री के वाहन दो ग्रामीणों को मारी टक्कर, एक की मौत

भिलाई: दुर्ग जिले के पाटन में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की गाड़ी ने दो ग्रामीणों को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके चलते एक ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई और वहीं दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया और शव को रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटना के वक्त राजस्व मंत्री वाहन में मौजूद नहीं थे। सिर्फ उनका ड्राइवर ही वाहन में था। इस दौरान पाटन के लोहरसी गांव के दो ग्रामीणों को उसने ठोकर मार दी। इस हादसे में एक ग्रामीण को मौके पर मौत हो गई वहीं दूसरा घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए और शव को लेकर पाटन थाना पहुंच गए और शव को थाने के बाहर रखकर प्रदर्शन किया। अधिकारीयों के समझाने के बाद उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दिया।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!