BilaspurChhattisgarh
बिलासपुर : यात्री कृपया ध्यान दे! SECR की 9 ट्रेनें एक बार फिर हुई रद्द
बिलासपुर : अगर आप हाल ही में दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे यानी SECR की ट्रेनों से सफर करने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल, SECR की 9 ट्रेनें एक बार फिर रद्द हो गई है। ये गाड़ियां 10 अप्रैल को नहीं चलेगी। खड़गपुर रेल मंडल के खेमाशुलि में चल रहा रेल रोको आंदोलन के चलते ये फैसला लिया गया है।
दरअसल, दक्षिण पर रेलवे के खड़गपुर मंडल में आदिवासी समाज के आंदोलन के कारण ट्रेन कैंसिल की जा रही हैं। इस संबंध में बिलासपुर रेलवे मंडल द्वारा सूची जारी की गई है। इससे अलग-अलग दिन कई ट्रेनें रद्द हैं। हालांकि, कुछ गाड़ियों के रूट बदले गए हैं। वहीं कुछ गाड़ियों को सीमित कर दिया गया है। खड़गपुर मंडल के आसपास आदिवासी कुर्मी समाज महीनों से रेल रोको आंदोलन कर रहा है जो अब काफी उग्र हो गया है।