ChhattisgarhRaipur

निकाय चुनाव के लिए BJP ने की इन निगमों के लिए प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति, जानिए किसे कहां मिली जिम्मेदारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में निर्वाचन आयोग के साथ राजनीतिक दलों ने भी निकाय चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी ने 10 निगमों के चुनाव के लिए प्रभारी मंत्रियों और संगठन प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। इन नियुक्तियों के तहत, रायपुर निगम के प्रभारी के रूप में मंत्री रामविचार नेताम को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, बिलासपुर निगम के प्रभारी मंत्री अरुण साव होंगे, जबकि दुर्ग निगम का नेतृत्व मंत्री विजय शर्मा करेंगे।

जारी सूची के मुताबिक कोरबा निगम की जिम्मेदारी मंत्री लखनलाल देवांगन के कंधों पर होगी, जबकि अंबिकापुर निगम के प्रभारी के रूप में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को नियुक्त किया गया है। चिरमिरी निगम के प्रभारी मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल होंगे और धमतरी निगम की जिम्मेदारी मंत्री टंकराम वर्मा को सौंपी गई है।

राजनांदगांव निगम के प्रभारी मंत्री दयाल दास बघेल होंगे और जगदलपुर निगम का नेतृत्व मंत्री केदार कश्यप करेंगे। आखिरी में, रायगढ़ निगम के प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी होंगे। इन नियुक्तियों से स्पष्ट है कि बीजेपी ने निगम चुनावों के लिए विभिन्न मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंप कर अपनी रणनीति को मजबूत किया है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!