ChhattisgarhRaipur

बीजेपी ने 11 में से 10 सीटों पर जमाया कब्जा…पहली बार छत्तीसगढ़ को मिली 3 महिला सांसद

रायपुर :- छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं। इस बार 11 में से 10 सीटों पर बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है, जबकि कोरबा की सीट पर कांग्रेस ने विजय प्राप्त की है।

छत्तीसगढ़ में 3 सीटों पर जीतीं महिला सांसद

छत्तीसगढ़ में दोनों ही पार्टियों ने तीन-तीन महिला प्रत्याशियों को मैदान में उतारा था. जहां प्रदेश में 3 सीटों पर महिला प्रत्याशियों की जीत हुई है. बता दें कि ऐसे में पहली बार है, जब छत्तीसगढ़ को 3 महिला सांसद मिली है.

जानिए किन सीटों पर जीतीं महिलाएं

कोरबा लोकसभा सीट
इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी की महिला प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर थी. छत्तीसगढ़ की इकलौती सीट ऐसी है जहां बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही महिला प्रत्याशियों को मैदान में उतारा था. बीजेपी की पूर्व राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय के सामने कांग्रेस की मौजूदा सांसद ज्योत्सना महंत चुनाव लड़ा था. दोनों के बीच कांटे की टक्कर के बीच जीत कांग्रेस की प्रत्याशी ज्योत्सना महंत की हुई है. ये छत्तीसगढ़ के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और कांग्रेस के कद्दावर नेता चरणदास महंत की पत्नी है|

महासमुंद लोकसभा सीट
महासमुंद लोकसभा सीट से बीजेपी की रूप कुमारी चौधरी और कांग्रेस से प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू चुनावी मैदान में थे. यहां से बीजेपी की महिला प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी को जीत मिली है. रूपकुमारी साल 2005 से जिला पंचायत सदस्य रही हैं. ये बसना में विधायक भी थीं. साल 2018 को विधानसभा चुनाव लड़ा था. अब भाजपा ने इन्हें अपना प्रत्याशी बनाया था|

जांजगीर-चांपा सीट
जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट से बीजेपी के कमलेश जांगड़े के सामने कांग्रेस के डा. शिवकुमार डहरिया ने चुनाव लड़ा था. यहां से कमलेश जांगड़े को जीत मिली है|

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!