Chhattisgarh

इंद्रावती नदी में पलटी नाव, फार्मासिस्ट लापता, तलाश जारी

बीजापुर। छत्तीसगढ़( chhattisgarh) के धुर नक्सल प्रभावित इलाके से  बड़ी खबर सामने आई है। जिले में बहने वाली इंद्रावती नदी( indravati river) में नाव पलट गई। इस नाव पर मेडिकल टीम( medical team) सवार थी। हादसे के बाद एक फार्मासिस्ट प्रदीप कौशिक लापता बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार आयुष चिकित्सक, हेल्थ वर्कर, स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट की एक मेडिकल टीम कौसलनार पीएचसी से लौट रहा था। इन्हें नदी पार करके बारसूर के रास्ते भैरमगढ़ पहुंचना था। नदी पार करते समय इनकी नाव पलट गई। हादसे के बाद इस मेडिकल टीम( medical team) का फार्मासिस्ट प्रदीप कौशिक लापता हो गया। बहरहाल उनकी तलाश की जा रही है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button