ChhattisgarhRaipur

बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता : शुभम मि. रायपुर और अनमोल दीप मि. मेंस फिजिक्स रायपुर बने

रायपुर। स्वर्गीय जवाहरलाल सोनी की स्मृति में 15 जनवरी को ताम्रकार गोल्ड जिम और रायपुर जिला बॉडी बिल्डिंग संघ की ओर से आयोजित बॉडी बिल्डिंग की प्रतियोगिता में सचिन फिटनेस के सुभम मचखंड मिस्टर रायपुर बने और मिस्टर मेंस फिजिक्स रायपुर नगर निगम व्यायामशाला डगनिया के अनमोल दीप चुने गए। विकलांग बॉडी बिल्डिंग में ताम्रकार गोल्ड जिम के येस राज सेंंदरे मिस्टर विकलांग रायपुर बने। 14 जनवरी की पावर लिफ्टिंग की प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण और 15 जनवरी को बॉडी बिल्डिंग के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि बृजमोहन अग्रवाल विधायक दक्षिण विधान सभा रायपुर विशेष अतिथि हरि वल्लभ अग्रवाल एवं डॉ रेवा राम यदु थे।

रायपुर जिला बॉडी बिल्डिंग संघ के सचिव मानिक ताम्रकार ने बताया कि निर्णायक शशि साहू ,मोहित वालदे, अमित रामटेके, सोहन वर्मा, श्रीनिवास साहू थे। प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है।
50 किलो में 1 सुमित वर्मा 2 ओंकार धीवर 3 सुमित सोना 55 किलो में 1 दिनेश कौरवा 2 सूर्या क्षत्री 3 सुनील तांडी

60 किलो में 1 अजय कुमार यादव 2 बिदया तांडी 3 दीपक यादव

65 किलो में 1 रवि नायक 2 वीर सिंह खूँटेल 3 शैलेंद्र देवांगन

70 किलो में 1 भगवती प्रसाद 2 शेख अनीस 3 स्वप्निल चाफले

75 किलो में जितेन्द्र राय 2 रेवा राम साहू 3 राहुल ध्रुव

75 से ऊपर में 1 शुभम मचखंड 2 विमल सिंह डोंगरा 3 सूरज सोनी

विकलांग बॉडी बिल्डिंग में 1 येस राज सेंदरे 2 ए सिवा राव 3 सुभाष पटेल मेंस फिजिक्स में 1 सुभम मचखंड 2 आर्या दुबे 3 दिनेश रजवाढे
4 दागेस्वर यादव 5 शमी खान आदि विजयी रहे।

बॉडी बिल्डिंग में प्रथम आए सभी बॉडी बिल्डर को हार्ट एंड फिटनेस के मालिक हैप्पी रिहाल ने बैग गिफ्ट किए और फिटनेस लवर के मालिक पोषण बांधे ने 5000 रुपये कैश मिस्टर रायपुर को दिए।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!