ChhattisgarhKawardha

BREAKING : छात्रावास की दीवार फांदकर फरार हुए 11 बच्चे

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के एक आदिवासी बालक छात्रावास से 11 बच्चों के फरार होने का मामला सामने आया है। छात्रावास की दीवार फांदकर छात्र अपने गांव जाने पैदल ही निकल पड़े। इस दौरान अधीक्षक आश्रम में मौजूद नहीं थे। मामला जिले के आदिवासी बालक छात्रावास दामापुर का है।

दरअसल, आदिवासी बालक छात्रावास दामापुर (बाजार) में रक्षाबंधन के लिए बच्चों को छुट्टी नहीं मिली। इस वजह से ही बच्चे छात्रावास की दीवार फांदकर दामापुर से अपने गांव महली तक पैदल ही चल पड़े। इस दौरान अधीक्षक आश्रम में मौजूद नहीं थे। सूचना मिली है कि वे अक्सर ही आश्रम में नहीं रहते। इधर जब चपरासी को इसकी जानकारी मिली तो सभी बच्चों को वापस लाया गया। वहीं आश्रम के अधिकारियों से मामले को लेकर सवाल किया गया तो वे गोलमोल जवाब देने लगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!