ChhattisgarhRaipur

BREAKING : घर में लगी भीषण आग, शादी के लिए रखे पांच लाख कैश और सोने की ज्वेलरी जलकर राख

Related Articles

 दुर्ग : जिले से इस वक्त की बड़ी घटना सामने आ रही है, जहां कृष्णा नगर वार्ड 8 धन्वंतरी स्कूल के पास एक मकान में आग लगने से लाखों का माल स्वाहा हो गया। जिस घर में आग लगी उनके घर पर शादी की तैयारियां चल रही थी। गुरुवार की दोपहर को पूरा परिवार शांतिभोज कार्यक्रम में गया था और पीछे से घर में आग लग गई पड़ोसियों ने घर वालों को सूचना दी तो वे मौके पर पहुंचे इससे पहले की फायर ब्रिगेड पहुंच पाता आसपास के लोगों ने ही आग पर काबू पा लिया.

पांच लाख कैश जलकर खाक 

भिलाई के कृष्णा नगर में हीरामन साव के मकान में आग लग गई, हीरामन साव के परिवार में पांच लोग हैं वे सब्जी का व्यापार करते हैं, घर के सभी लोग शांति भोज कार्यक्रम में गए हुए थे, कुछ देर बाद पड़ोसियों ने सूचना दी कि घर पर आग गई है, सभी सूचना मिलते ही तत्काल वापस घर पहुंचे तो देखा कि पूरा मकान जल गया, घर का पूरा सामान जलकर स्वाहा हो गया, पड़ोसियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी थी, लेकिन उसके आने से पहले की आग बुझा ली गई.

आपको बता दें हिरामन के बेटे राहुल साव की शादी है और घर पर उसकी तैयारियां चल रही थी, एक दिन पहले बंधन बैंक से एक लाख 20 हजार रुपए लोन लिया था, शादी के खर्च के लिए पांच लाख रुपए कैश व सोने की ज्वेलरी भी घर पर रखी थी आगजनी से पूरा कैश भी जल गया,जला हुए कैश के अवशेष दिख रहे हैं.

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!