Chhattisgarh

BREAKING : बीएसएफ और डीआरजी के जवानो ने कोयलीबेड़ा के ग्राम अतखड़ियाँपारा के पास 08 आईईडी को किया बरामद

Related Articles

 कांकेर:- कांकेर जिले के थाना कोयलीबेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत बीएसएफ और डीआरजी के जवानों की संयुक्त टीम डिमाइनिंग के लिए रवाना हुई थी। संयुक्त अभियान के दौरान अतखड़ियाँपारा गांव के पास माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों एवं आम जनता को भारी मात्रा में नुकसान पहुचाने के इरादे से लगाये गये 07 टिफ़िन आईईडी (हर टिफ़िन का वजन लगभग 02 से 03 किलोग्राम) और 01 कुकर आईईडी (वजन लगभग 02 किलोग्राम) को बरामद किया गया। बीएसएफ के बम्ब निरोधक दस्ते ने यथास्थान पर सभी आईईडी को निष्क्रिय करके माओवादियों के खतरनाक मंसूबो पर पानी फेर दिया।

यदि समय रहते उपरोक्त आईईडी का पता लगाकर बर्बाद नही किया जाता तो काफी मात्रा में जान-माल की हानि हो सकती थी परंतु जवानों की सजगता के कारण माओवादी अपने मंसूबों में एक बार फिर नाकामयाब हो गये।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!