ChhattisgarhPolitical

BREAKING : रायपुर पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे , CM बघेल ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत

रायपुर :  कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 24 फरवरी से राजधानी रायपुर में शुरु होने वाले कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन में शामिल होने आज गुरुवार शाम को रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर CM भूपेश बघेल ने मल्लिकार्जुन खड़गे का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान एयरपोर्ट से मेफेयर होटल तक जगह-जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

Related Articles

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ‘कांग्रेस नेताओं और प्रवक्ताओं को केंद्र सरकार परेशान कर रही। हमें संसद में नहीं बोलने दिया जाता, बोलने की स्वतंत्रता को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा, ऐसी कार्रवाई की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं, छत्तीसगढ़ अधिवेशन को बाधित करने की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने कहा कि मुझे खुशी हुई पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी, सरकार कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार कर रही, कोर्ट का आदेश सरकार पर तमाचा है, हमारे नेताओं पर छापे मारे जा रहे हैं, देश की जनता पूरी तरह मजबूत है, सरकार कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार करवा रही है, देश में संविधान सुरक्षित नहीं है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!