Chhattisgarh
BREAKING : सहायक शिक्षकों की काउंसलिंग निरस्त…

गरियाबंद : फिंगेश्वर ब्लॉक में 21 जनवरी को सहायक शिक्षक एलबी पर पदोन्नत 117 शिक्षको की कॉउंसलिंग हुई थी. लेकीन इस कॉउंसलिंग में डीईओ पर नियमों को ताक पर रखकर काउंसलिंग करने का आरोप लगाया गया था.
जिसके बाद प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत, कलेक्टर प्रभात मलिक और संयुक्त संचालक के कुमार ने इस काउंसलिंग को लेकर नाराजगी जताई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद डीईओ को छुट्टी के दिन काउंसलिंग निरस्त करने का आदेश जारी करना पड़ा.
काउंसलिंग निरस्त करने के अलावा 23 जनवरी को मैनपुर, 24 को गरियाबंद और 25 को छुरा में होने वाली काउंसलिंग की तारीख को भी निरस्त कर फरवरी की तारीख तय कर दी गई है.