Chhattisgarh

Breaking : दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, चपेट में आने से CRPF का जवान झुलसा

 दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों की नापाक करतूत सामने आई है, यहां मालेवाही थाना क्षेत्र के घोटिया मोड़ में नक्सलियों के द्वारा प्लांट किये IED की चपेट में आने से CRPF का एक जवान झुलस गया है। जानकारी के अनुसार, मालेवाही थाना क्षेत्र में CRPF व थाने के जवान संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा ड्यूटी के लिए निकले थे। जैसे ही जवान घोटिया मोड़ के पास पहुंचे। अचानक आइईडी ब्लास्ट हो गया। इसके चपेट में आने से सीआरपीएफ 195 बटालियन का असिटेंड सब इंस्पेक्टर गिरीश घायल हो गया। घायल जवान को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button