ChhattisgarhKorba

BREAKING : वन रक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने आए युवक की मौत, मचा हड़कंप

Related Articles

 कोरबा : छत्तीसगढ़ में एकबार फिर भर्ती परीक्षा में शामिल होने आए युवक ने अपनी जान गवा दी है। कोरबा में चल रहे वन रक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने आए एक अभ्यर्थी की दौड़ने के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने युवक जांजगीर जिला से कोरबा पहुंचा हुआ था। सुबह के वक्त भर्ती परीक्षा में शामिल होकर युवक दौड़ लगाने के दौरान अचानक गिरने के बाद बेहोश हो गया। आनन फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला कोतवाली थानांतर्गत इंदिरा स्टेडियम का है। आपको बता दे कोरबा में चल रहे वन रक्षक भर्ती की परीक्षा वन विभाग द्वारा प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम में लिया जा रहा है। इस परीक्षा में भाग लेने के लिए जांजगीर चांपा जिले के बाना परसाही से सुखसिंह कंवर नामक युवक पहुंचा हुआ था। बताया जा रहा है कि वह परीक्षा में शामिल होने के लिए उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम बरीडीह स्थित अपने रिश्तेदार के घर आकर रुका हुआ था। आज सुबह भर्ती प्रक्रिया के दौरान वह अन्य अभ्यर्थियों के साथ दौड़ लगा रहा था।

इसी दौरान अचानक सुखसिंह गश खाकर जमीन पर गिर पड़ा। इस घटना के बाद आनन-फानन में उसे मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। प्रथम दृष्टया इस घटना को लेकर युवक की मौत हृदयाघात से होने की आशंका जतायी जा रही है। पुलिस ने इस घटना पर मर्ग पचंनामा की कार्रवाई के बाद मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह सामने आ पायेगी।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!