BilaspurChhattisgarh

Breaking: बिलासपुर में भूकम्प के दो झटको से हिली धरती, JP हाईट्स में दहशत का माहौल

Related Articles

 बिलासपुर : जनवरी की सुबह बिलासपुर के शुभमविहार स्थित जेपी हाईट्स में भूकम्प के दो झटके महसूस किए गए। यह घटना सुबह लगभग 6:40 से 7 बजे के बीच हुई। फ्लैट नंबर 409 के निवासी निलेश अग्रवाल ने बताया कि वह सुबह उठने के कुछ देर बाद ही उन्हें भूकम्प के दो झटके महसूस हुए।

पहले झटके के दौरान उन्होंने सोचा कि शायद उन्हें चक्कर आ रहे हैं, क्योंकि फ्लैट में लगे कांच के दरवाजे भी हिल रहे थे। लेकिन जैसे ही दूसरा झटका महसूस हुआ, निलेश को यह स्पष्ट हो गया कि यह भूकम्प के झटके थे।

घटना के बाद फ्लैट के आसपास हलचल बढ़ गई और कुछ समय के लिए दहशत का माहौल बन गया। हालांकि, अब तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है.

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!