मोतीबाग रायपुर में स्मार्ट रीडिंग रूम निर्माण का बृजमोहन ने किया विरोध, कहा मोतीबाग को समाप्त करने की साजिश, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
रायपुर / 19अगस्त / भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मोतीबाग रायपुर में स्मार्ट सिटी के माध्यम से 6 करोड़ 50 लाख की राशि से बनाएं जा रहे स्मार्ट रीडिंग रूम को तत्काल मोती बाग के स्थान पर जय स्तंभ चौक पर नगर निगम के पुराने कार्यालय के खाली की गई जमीन पर बनाने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।
अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में कहा है कि रायपुर शहर के मध्य एकमात्र गार्डन जो हमारे पूर्वजों के समय से स्थापित है। जिससे शहर के एक बड़े हिस्से को शुद्ध वातावरण मिलता है। आम जनों के घूमने का स्थान, बच्चों को खेलने व मनोरंजन का स्थान, जिसे षड्यंतपूर्वक समाप्त किया जा रहा है जो ऐतिहासिक धरोहर है। मोतीबाग रायपुर की एक पहचान है।
अग्रवाल ने कहा है कि मोतीबाग में स्मार्ट सिटी मिशन के से लगभग 6 करोड़ 50 लाख रूपए की राशि से ही स्मार्ट रीडिंग रूम का भूमि पूजन आपके कर कमलों से कल 19 अगस्त को दोपहर 1:00 बजे प्रस्तावित किया गया है। 6 करोड़ 50 लाख के इस स्मार्ट रीडिंग रूम से मोती बाग आधा समाप्त हो जाएगा। गार्डन को समाप्त कर इसमे कांक्रीट का जंगल खड़ा करना किसी भी दृष्टि से उचित प्रतीत नहीं हो रहा है।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि एनजीटी के नियमों के तहत गार्डन की भूमि में मास्टर प्लान में संशोधन किए बिना किसी भी प्रकार का कोई भी भवन निर्माण किया जाना प्रतिबंधित है। यह बेहद आश्चर्य की बात है कि भूमि पूजन के पूर्व जिला कलेक्टर द्वारा इस निर्माण प्रावधानों की अवहेलना की गई है एवं भूमि पूजन कराया जा रहा है।
अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से मांग की कि मोतीबाग के प्रस्तावित स्मार्ट रीडिंग रूम को मोती बाग के स्थान पर जयस्तंभ चौक में उपलब्ध पुराने नगर निगम कार्यालय के रिक्त खाली जमीन पर किया जाना चाहिए। जिससे कि शहर के मध्य की स्मार्ट रीडिंग रूम शहर के बच्चों को उपलब्ध हो सके और मोतीबाग का गौरव मूल रूप से आम जनों के लिए उपलब्ध बना रहे।