Bhilai-DurgChhattisgarh

भाजपा से कांग्रेस में गई नेत्री और उसके परिजनों की दबंगई…पत्रकार को जमकर गाली गलौज कर दी जान से मारने की धमकी…समाज के लोगो को भी ब्लैकमेलिंग करने का लगा आरोप…पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत केंद्रीय संगठन के पदाधिकारियों को की गई शिकायत

भिलाई:- भाजपा की सरकार जाने के बाद जब कांग्रेस की सरकार आई तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों की सुरक्षा को देखते हुए राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून तो लागू कर दिया पर कुछ फूल छाप कांग्रेसी ही पत्रकार सुरक्षा कानून की धज्जिया उड़ाते नज़र आ रहे है,,

Related Articles

हम बात कर रहे है दुर्ग जिले के भिलाई शहर में रहने वाली फुलछाप कांग्रेसी महिला नेत्री की जो कि पूर्व सरकार में खुद को भाजपा की रमन सरकार की करीबी बताती थी वही जब सरकार बदली तो दलबदलकर कांग्रेस में आकर नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के ही बयान को जो दूसरी पार्टी से आये है उन्हें न टिकट मिलेगा ऑफ न कि संगठन मे कोई पद जैसे गंभीर बयान को झुठलाकर फुलछाप कांग्रेसी बनकर प्रदेश सचिव का पद पाकर पत्रकारों के साथ गाली गलौज और अपने ही समाज को ब्लैकमेल करने वाली फूल छाप कांग्रेसी नेत्री की पोल पट्टी अब खुलने लगी है,,जुम्मा जुम्मा 4 दिन ही कांग्रेस का पद मिले इस फुल छाप कांग्रेसी नेत्री ने भाजपाइयों वाली हरकत करनी शुरू कर दी है,

,जहा उसके परिजन पत्रकारों के साथ गाली गलौज जान से मारने की धमकी देने से बाज़ नही आ रहे वही फुलछाप कांग्रेसी नेत्री 4 दिन पहले मिले अपने पद का दुरुपयोग भी करने से बाज़ नही आ रही,, डायोलिस ऑफ छत्तीसगढ़ ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव के सी वेणुगोपाल,छत्तीसगढ़ की प्रभारी कुमारी शैलेजा और पीसीसी चीफ दीपक बैज से फुल छाप कांग्रेसी इस नेत्री के ऊपर अपने पद का दुरुपयोग कर डायलासिस ऑफ छत्तीसगढ़ नार्थ चर्च ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों के ऊपर झूठी शिकायत दर्ज कर उनसे अवैध वसूली करने की शिकायत लिखित में की है,,

वही इस फुलछाप कांग्रेसी नेत्री के परिजनों ने बीते दिन एक पत्रकार के साथ फोन पर जमकर गाली गलौज कर जान से मारने तक की धमकी तक दे डाली,इनका मनोबल इस कदर तक था कि ये अपने को पुलिस थाना और पुलिस अधीक्षक के सामने ही पत्रकार को जान से मारने की की धमकी तक दे डाला,,वही पत्रकार द्वारा इस मामले की शिकायत पुलिस से की है जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट भी दर्ज कर ली है,,

भाजपा से दलबदल कर गई कांग्रेस में,,

भाजपा शासन काल मे खुद को रमन सिंह का चहेता बताने वाली इस महिला नेत्री 15 साल के भाजपा की सरकार जब प्रदेश में थी तब भी इसके दबंगई के किस्से प्रसिद्ध है,,चाहे कोई सरकारी अधिकारी हो या कर्मचारी यह महिला नेत्री किसी से बदतमीज़ी करने से बाज़ नही आती थी,,इतना ही नही जब भाजपा सरकार के जाते ही सत्ता के ताकत न होने से पागल हुई इस महिला नेत्री ने सत्ता पक्ष के पार्टी में प्रवेश कर पुनः अपना रुतबा बरककार रखने की कोशिश की,,

वही इस फूल छाप महिला नेत्री का सोने पे सुहागा तब हो गया जब अभी 5 दिन पहले ही इसे नवनियुक्त पीसीसी चीफ दीपक बैज के संगठन की बॉडी में इसे प्रदेश सचिव का पद मिल गया,,पर पद के मिलते ही यह फूल छाप कांग्रेसी महिला नेत्री ने अपना दबदबा अपने ही क्रिस्चियन समाज के लोगो के ऊपर और उसके परिजनों के द्वारा लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार के ऊपर दिखाना शुरू कर दिया,,जिससे मसीह समाज और पत्रकार बिरादरी में संगठन की थुथु तो हो ही रही है और आगामी विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा भी कांग्रेस पार्टी को भुगतना पड़ सकता है,,,,

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!