नशे के खिलाफ राजधानी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 आरोपियों को नशीली टेबलेट के साथ गिरफ्तार
राजधानी पुलिस नशे के खिलाफ एक्शन मोड पर है, अवैध तरीके से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट की बिक्री और सप्लाई करने वाले पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. हल ही में पुलिस ने नशीली प्रतिबंधित गोली के एक बड़े रैकेट पर कार्रवाई की थी और अब उस रैकेट के सरगना को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
11 अक्टूबर को आजाद चौक पुलिस ने 6 आरोपियों को प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ गिरफ्तार किया था और कब्जे से 1 लाख 57 हजार 400 स्पास्मों, 41 हजार 720 अल्प्राजोलम प्रतिबंधित नशीली टेबलेट जप्त किया गया था, इन 6 आरोपियों से पूछताछ में मुख्य सरगना मप्र के जबलपुर निवासी आकाश विश्वकर्मा का नाम सामने आया, मेडिकल फर्म के संचालक व मुख्य सरगना को आजाद चौक पुलिस ने गिरफ्तार किया है, पुलिस की टीम ने जबलपुर पहुंच कर आरोपी आकाश विश्वकर्मा के नर्मदा फार्मा के नाम से मेड़िकल दुकान में छापामार कार्रवाई की है, आरोपी के खिलाफ आजाद चौक थाने में नारकोटिक्स का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है.