ChhattisgarhRaipur

HCL के दो पूर्व CMD और एक कार्यकारी निदेशक सहित 5 अधिकारियों पर FIR, ठिकानों पर CBI ने मारा छापा

रायपुर/दुर्ग :  सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम हिदूस्तान कॉपर लिमिटेड के दो पूर्व CMD और 1 कार्यकारी निदेशक सहित कंपनी के 5 अधिकारियों समेत कई अज्ञात लोगों पर सीबीआई ने मामला दर्जकर अधिकारियों के ठिकानो पर रेड कार्रवाई की है….शुक्रवार सुबह से भिलाई पहुंची सीबीआई टीम ने तत्कालीन सीएमडी कैलाश धर दीवान, पूर्व कार्यकारी निदेशक (सामग्री और अनुबंध) दिलीप कुमार महाजन, के अलावा महाप्रबंधक (परियोजना) विनय कुमार सिंह, और तत्कालीन निदेशक (संचालन) और पूर्व सीएमडी संतोष शर्मा समेत तत्कालीन सहायक महाप्रबंधक ( इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग) विवेक गुप्ता के ठिकानों पर दबिश दी।

Related Articles

रेड कार्रवाई की जानकारी देते हुए सीबीआई ने एक विज्ञप्ति जारी की जिसमें बताया गया है कि इन अधिकारियों के खिलाफ दर्ज एफआईआर में दर्ज अधिकारियों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत ये मामला दर्ज किया गया है।

विज्ञप्ति के मुताबिक साल 2013 से तत्कालीन सीएमडी संतोष शर्मा के कार्यकाल के दौरान कथित अनियमितताओं और कदाचार को जांच में लिया है…सीबीआई के मुताबिक साल 2019 में मध्यप्रदेश के मलाजखंड और राजस्थान के खेतड़ी में पीएसयू द्वारा जारी किए गए विभिन्न अनुबंधों में अनियमितता पाई गई थी।

आंतरिक प्रारभिंक जांच में खुलासा हुआ कि तत्कालीन सीएमडी कैलाश धर दीवान ने तत्कालीन निदेशक (ऑपरेशन) संतोष शर्मा, तत्कालीन एजीएम विवेक गुप्ता के साथ साजिश से और एसटीपीएल को खेतड़ी कॉपर कॉम्प्लेक्स में पायलट प्लांट के टेंडर के लिए अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग करके आपराधिक कदाचार किया।

पीई ने खुलासा किया कि 2016 से 2020 की अवधि के दौरान, दीवान ने संतोष शर्मा, दिलीप कुमार महाजन विनय कुमार सिंह, विवेक गुप्ता और अज्ञात लोक सेवकों के साथ मिलीभगत कर सार्वजनिक क्षेत्र के उपकरण को बडी आर्थिक हानि पहुंचाई…फिलहाल सभी अधिकारियों के ठिकानों पर रेड कार्रवाई जारी है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!