CG BOARD EXAM : बोर्ड एग्जाम को लेकर प्रशासन और शिक्षा विभाग की पूरी तैयारी, उड़नदस्ता रेडी ..
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ सूरजपुर में बोर्ड एग्जाम की तैयारी को लेकर प्रशासन और शिक्षा विभाग ने पूरी की तैयारी कर ली है। 1 मार्च से शुरू होने वाले 12वीं बोर्ड और दसवीं बोर्ड के एग्जाम की तैयारी के लिए प्रशासन और शिक्षा विभाग और ने 76 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस बार सूरजपुर जिले से 10वीं और 12वीं के परीक्षा में इक्कीस हजार एक सौ 75 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। प्रशासन ने नकल रोकने के लिए पूरी तैयारी किया है।
इसके लिए अलग-अलग ग्रुप में 11 टीम बनाई गई है। साथ ही विकास खंड शिक्षा अधिकारियों को भी इसमें निगरानी बनाए रखने के लिए कहा गया है। जिले में कहीं भी किसी भी प्रकार की नकल न हो इसके लिए कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी ने पूरे परीक्षा के दौरान निगरानी रखने का फैसला लिया है। इस दौरान 11 उड़नदस्ता (फ्लाइंग स्क्वैड) परीक्षा केंद्रों में पहुंचकर अच्छी तरह से निगरानी करेंगे।