ChhattisgarhRaipur

CG Budget 2025 : महतारी वंदन योजना का बढ़ेगा दायरा, बजट में हो सकते हैं ये बड़े ऐलान…

सूत्रों के मुताबिक, साय सरकार महतारी वंदन योजना का दायरा बढ़ाने जा रही है। इस योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए हर महीने आर्थिक सहायता दी जाती है। चुनाव से पहले भाजपा ने आश्वासन दिया था कि सभी योग्य महिलाओं को योजना का लाभ मिलेगा, ऐसे में सरकार इसमें नए नाम जोड़ने और बजट बढ़ाने का फैसला ले सकती है। इसके अलावा सरकार इसे आगे जारी रखने के लिए बजट बढ़ा सकती है। इसके साथ ही बड़े शहरों में फ्री वाई-फाई के साथ टूरिज्म से जुड़े कई बड़े ऐलान कर सकती है।

शिक्षक भर्ती को लेकर बड़ी घोषणा संभव

बता दें कि छत्तीसगढ़ के स्कूलों में लंबे समय से शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं। बजट में शिक्षक भर्ती का ऐलान हो सकता है। शिक्षा विभाग फिलहाल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के पास है ऐसे में मुख्यमंत्री से जुड़े विभागों में बेहतर घोषणाओं की उम्मीद है। वहीं छत्तीसगढ़ में नई एजुकेशन पॉलिसी लागू की गई है। बहुत से स्कूल जर्जर हालत में हैं, जिन्हें मरम्मत की आवश्यकता है। सरकार ऐसे स्कूलों को नए अंदाज में रिनोवेट करने पर फोकस कर रही है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button