Chhattisgarh

CG CRIME : गौवंश की तस्करी कर रहे 4 आरोपी गिरफ्तार

धमतरी । गौवंश तस्करी करते चार तस्करो को गिरफ्तार किया गया है कब्जे से 14 नग मवेशी जप्त की गई है पुलिस सूत्रों ने बताया कि बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल के पास 4 व्यक्तियों द्वारा गाय, बछिया को बांधकर मारते पीटते हुये बगैर चारा पानी के पैदल कत्लखाना के लिये अमलीडीह से गांव की ओर ले जा रहे है।

तस्करों से नाम पूछने पर उन्होंने अपना नाम गंगा राम यादव, नंदकुमार ध्रुव अजय कुमार ध्रुव राधेश्याम यादव बताया जो कि गरियाबंद और मगरलोड क्षेत्र के रहने वाले है पश्चात पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों पर धारा 4,8,10 छ0ग0 कृषक पशु परिक्षण अधि0 2004 एवं पशु कुरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 कायम कर मामले को विवेचना में लिया विवेचना के दौरान आरोपी मवेशियों की खरीदी बिक्री लाने ले जाने के संबध में कोई कागजात पेश नहीं कर पाए जिनसे कुल 14 नग मवेशियों को जप्त कर आरोपियों पर कार्यवाही की गई है कार्यवाही में थाना प्रभारी मगरलोड राजेश जगत, धनीराम नेताम,दीपक गौतम, जैत राम जोगी, नवीन टंडन धर्मेंद्र सोरी, संदीप शर्मा का योगदान रहा।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button