BilaspurChhattisgarh

CG CRIME : पचपेड़ी और सरकंडा पुलिस ने तीन स्थायी वारंटियों को किया गिरफ्तार..

 बिलासपुर : बिलासपुर जिले के पचपेड़ी और सरकंडा थाना क्षेत्र में पुलिस ने तीन स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई को चुनाव से पहले सुरक्षा सुनिश्चित करने की बड़ी सफलता बताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि पचपेड़ी थाना प्रभारी श्रवण कुमार टंडन और सरकंडा थाना प्रभारी निलेश पांडे की विशेष टीम ने स्थायी वारंटी धीरपाल पटेल को बलौदाबाजार, अजय कुमार पाटले को जांजगीर और किशोर सूर्यवंशी को सरकंडा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. ये कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर की गई, जिसमें तीनों वारंटियों को पकड़कर न्यायालय में पेश किया गया. इस अभियान में आरक्षक छत्रपाल डहरिया और हरिशंकर चंद्रा का भी सराहनीय योगदान रहा.

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!