ChhattisgarhRaipur

CG : DPI ने लिया बड़ा एक्शन…9 शिक्षक सस्पेंड

 रायपुर।  सामूहिक नकल मामले में डीपीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। DPI ने 9 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी तथा निलंबित कर्मचारियों का मुख्यालय कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, रायगढ़ नियत किया गया है।बता दें कि 18 मार्च को शासकीय कन्या उच्च विद्यालय बरमकेला में सामूहिक नकल की शिकायत हुई थी। शिकायत की जांच एसडीएम की तरफ से 19 मार्च को की गई। जांच के दौरान पता चला कि 12वीं हिंन्दी परीक्षा में कुल 246 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 5 अनुपस्थित थे। 5 कक्षाओं में परीक्षा का आयोजन हो रहा था, सभी कक्ष में नकल कराया जा रहा था। जांच के दौरान केंद्राध्यक्षों समेत 8 प्रर्यवेक्षक नक़ल मामले में शामिल पाये गये, जिसके बाद केंद्राधीक्षक समेत 9 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया है।

ये शिक्षक हुए सस्पेंड

  1. दयासागर प्रधान, व्याख्याता, शा.उ.मा.वि. सांकरा
  2. अंजली सिदार, सहायक शिक्षक (एल.बी.) प्रा. शा.कनकीडीपा
  3. लोकनाथ साहू सहायक शिक्षक, (एल.बी.) प्रा.शा.भंवरपुर
  4. युवधेश पटेल, सहायक शिक्षक (एल.बी.) प्रा.शा. बुन्देली
  5. हेमंत पटेल, शिक्षक, पूर्व माध्यमिक शाला, बरमकेला
  6. दिलीप सिदार, सहायक शिक्षक (एल.बी) प्रा.शा. हास्टलपारा बरमकेला
  7. श्यामा सिदार, प्रधान पाठक प्रा.शा. पुरैना
  8. गिरधारी पटेल, सहायक शिक्षक विज्ञान, शा.क.उ.मा.वि. बरमकेला
  9. चन्द्रशेखर वैष्णव व्याख्याता शा.क.उ.मा.वि. बरमकेला
Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!