ChhattisgarhRaipur

CG : भारत निर्वाचन आयोग ने सभी जिला कलेक्टरों को दिए निर्देश कहा – फेक न्यूज होने पर होगी कानूनी कार्रवाई….

रायपुर – छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव अब कुछ ही दिन बचे है जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे वैसे-वैसे राजनितिक पार्टियो की सियासत भी तेज हो गई है। इसी कड़ी में चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने कुछ महत्त्वपूण बिन्दुओ पर निर्देश दिए है। वही राज्य विधानसभा चुनाव तैयारी का जायजा लेने केंद्रीय मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार 24 अगस्त से प्रदेश के दौरे पर आ गए है। वही आज भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा आज महत्त्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया भारत निर्वाचन आयोग सभी जिला के कलेक्टरों को महत्त्वपूर्ण बिंदु पर सख्त निर्देशित किया। की स्ट्रांग सोशल मीडिया से बनाने के लिए और फेक न्यूस पर कड़ी करवाई की जाएगी। तथा गलत अफवाह से चुनाव माहौल को खराब करने का प्रयास किया तो सख्त करवाई करने के निर्देशित किए और चुनाव आयोग सभी पॉलिटिकल पार्टियों से अपील की गई। की वातावरण को दूषित होने से रोकने के लिए प्लास्टिक का उपयोग ना करे।

Related Articles

भारत निर्वाचन आयोग ने महत्त्वपूर्ण बिंदुओं पर सख्त निर्देशित किए

भारत निर्वाचन आयोग ने महत्त्वपूर्ण बिंदुओं पर सख्त निर्देशित किए गए की RBI बैंक को वाहन के द्वारा कैश एटीएम में डालने का काम दिन में शाम 5 बजे के पहले करे तथा रेल्वे और एयरपोर्ट को कड़ी सुरक्षा कर जांच के निर्देशित किए। विधानसभा चुनाव में किसी भी तरह का चूक न हो छत्तीसगढ़ के पॉलिटिकल पार्टियों को चुनाव में 4 वाहन का स्तिमाल कर सकते है। तथा प्रावेट जेट या हैलीकॉप्टर जैसे वाहन को लैंडिंग और टेकऑफ के पहले जांच के निर्देश दिए एवं छत्तीसगढ़ के सीमा में कड़ी चेक पॉइंट बनाकर कड़ी जांच के निर्देश दिए गए। ताकि विधानसभा चुनाव के समय कोई बाहर से आवगमन न हो। भारत निर्वाचन यह भी अपील की ज्यादा से ज्यादा युवा और महिला, पुरुष विधानसभा चुनाव अपना मताधिकार उपयोग भागीदारी निभाए आयोग ने 80 साल अधिक उम्र के वोटरों को घर से वोटिंग करने का प्रावधान किया गया है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!