Chhattisgarh
CG : बिजली कर्मी की करंट की चपेट में आने से मौत
गरियाबंद। जिले में बिजली कर्मी की करंट के चपेट में आने से मौत हो गई है। मूचबहाल गांव में बिजली कर्मी खंभे पर चढ़ कर फ्यूज जोड़ रहा था तभी यह हादसा हुआ। मामला देवभोग थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, मूचबहाल गांव में बिजली कर्मी गजेंद्र मांझी फ्यूज जोड़ने गया था। वह देवभोग वितरण केंद्र से परमिट लेकर खंभे पर चढ़ा था। तभी अचानक तारों में करंट आ गई जिसकी चपेट में आने से गजेंद्र की मौत हो गई। मृतक गजेंद्र मांझी बिजली विभाग के आउट सोर्स कर्मी था। घटना की सूचना पर देवभोग पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई है।