Chhattisgarh
CG: सुकमा और बीजापुर के सीमावर्ती इलाके में मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर
बीजापुर : सुकमा और बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच आज सुबह से रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है। सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि मौके से तीन नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं, जिनमें बड़े कैडर के नक्सली होने की आशंका है।सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से कई हथियार भी बरामद किए हैं। इलाके में सघन सर्चिंग अभियान जारी है।