ChhattisgarhSukma

CG : चलती ट्रक में लगी आग…इस वजह से हुआ हादसा

Related Articles

सुकमा। जिले में चलती ट्रक में आग लगने की घटना सामने आई है। घटना के समय ट्रक में मौजूद ड्राइवर और हेल्‍पर ने कूदकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि टायर फटने की वजह से ट्रक में आग लग गई। ट्रक पर मछली दाना लदा हुआ था जो जलकर पूरी तरह से नष्‍ट हो गया।

जानकारी के अनुसार घटना सुकमा जिला के पकेला के पास एनएच-30 की है। एक ट्रक बिलासपुर से आंध्रप्रदेश गुरिवाड़ा ले जाया जा रहा था। ट्रक पर मछली दाना लदा था। इसी दौरान ट्रक का पहिया फट गया। टायर फटते ही ट्रक अनियंत्रित हो गया और जमीन से रगड़ खाने की वजह से निकली चिंगारी ने आग का रूप ले लिया। इस दौरान ड्राइवर ने ट्रक को सड़क किनारे खड़ा किया और हेल्‍पर के साथ ट्रक से बाहर कूदकर जान बचाई।

लोगों ने इस घटना की जानकारी स्‍थानीय पुलिस और दमकलकर्मियों को दी। पुलिस और फायरबिग्रेड की गाड़ी जब तक मौके पर पहुंची तब तक ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button