Chhattisgarh

CG: लंबे समय से लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर फरार आरोपी को पकड़ने में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

जांजगीर चांपा | CG: जांजगीर चांपा वर्ष 2011 में आरोपी एवं उनके अन्य साथियों द्वारा अपने आप को चिटफण्ड कंपनी सर्वमंगला प्रापर्टिज इंडिया लिमिटेड कोरबा का डायरेक्टर, एजेंट बताकर प्रार्थी महेन्द्र कुमार तिवारी निवासी खोखरा एवं अन्य ग्रामीणों के घर गये और उनको बोला कि कंपनी में रकम जमा करोगे तो कंपनी जमा रकम का दो गुना तीन गुना राशि देगा कहकर बोले तब उनके झांसे में आकर प्रार्थी द्वारा अपने परिवार के सदस्यों के नाम से कंपनी में 899750/रु. जमा किया था।

इसी प्रकार अन्य ग्रामीणों द्वारा अलग अलग जुमला 509060/रुपया जमा किया गया था। ग्रामीणों द्वारा अपने जमा किए पैसा को वापस मांगने पर आरोपियों द्वारा बोला की कंपनी बंद हो गया है, कंपनी जमीन खरीदा है, बिक्री पश्चात पैसा वापस मिल जाएगा कहकर बोलते रहा लेकिन ग्रामीणों का पैसा वापस नहीं किया की रिपोर्ट पर कंपनी के डायरेक्ट सहित एजेंट के विरुद्ध थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 685/2015 धारा 420,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

विवेचना दौरान थाना जांजगीर पुलिस द्वारा प्रकरण में शामिल 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है। आरोपी डायरेक्टर रामकिशन चौहान उम्र 36 साल निवासी मानिकपुरी SECL कालोनी कोरबा जिला कोरबा जो घटना घटित कर फरार था जिसकी थाना जांजगीर पुलिस द्वारा लगातार पातासाजी की जा रही थी।

विवेक शुक्ला (IPS) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में आरोपी को पकड़ा जिसको अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में आरोपी डायरेक्टर रामकिशन चौहान उम्र 36 साल निवासी मानिकपुरी SECL कालोनी कोरबा जिला कोरबा धोखाधड़ी करने के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button