ChhattisgarhRaipur
CG : लाखों का बारदाना जलकर खाक…राइस मिल में लगी भीषण आग
रायपुर। राजधानी से सटे इलाके में बीती शाम एक राइस मिल में भीषण आग लग गई है। ये पूरा मामला तिल्दा-नेवरा थाना इलाके हुआ है जहा कालेज रोड पर स्थित रानुलाल गांधी राइस मिल में देर शाम भीषण आग लग गई। आग की लपटे देखकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल था। इस हादसे से लाखों रुपयों का धान और बारदाना जलकर खाक हो गया है।
बताया जा रहा है कि राइस मिल में आग इतनी तेजी से लगी कि वहां मौजूद कर्मचारियों को आग बुझाने का मौका ही नहीं मिला। देखते ही देखते आग पूरे राइस मील को अपने चपेट में ले लिया। लगभग 2 से 3 घंटों 5 फायर ब्रिगेड गाड़ियों की मदद के बाद भी आग पर काबू नही पाया जा सका है।