CG – राजधानी में यहां मात्र 20 रुपए में मिलता है भरपेट भोजन, रोजाना हजारों लोगों की मिटती है भूख……
रायपुर। महंगाई के इस दौर में राजधानी रायपुर में काम दाम में भोजन कर सकते हैं। भोजन की क्वालिटी भी अच्छी है। बताया जाता है कि यहां वर्ग के लोग खाने के लिए आते हैं। खास बात यह है इसे एक मंदिर द्वारा संचालित किया जाता है। रायुपर के वीआईपी रोड स्थित श्रीराम मंदिर परिसर में अन्न प्रसादम् केंद्र नामक भोजनालय है। जो गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए बड़ी राहत बन गया है।
बता दें इस भोजनालय में मात्र 20 रुपए में भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। यह सेवा मंदिर समिति द्वारा एक नो-प्रॉफिट प्रोजेक्ट के तहत शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य समाज सेवा और धर्मार्थ कार्य है। भोजनालय में बिना लहसुन-प्याज की सब्जी, दाल, चावल और रोटी परोसी जाती है।
कर्मचारी नीतीश कुमार साहू ने बताया कि खाना बनाने के लिए बाहर से प्रशिक्षित रसोइए बुलवाए गए हैं। यहां लगी रोटी मशीन हर मिनट सैकड़ों रोटियां तैयार करती है। भोजनालय दिन में दो समय खुलता है। सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक और शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक। यहां एक बार में 400 से 500 लोग भोजन कर सकते हैं और दिनभर में लगभग 1000 से ज्यादा लोगों को भोजन परोसा जाता है।