ChhattisgarhRaipur

CG : आयकर विभाग का IAS रानू साहू पर शिकंजा…चल रही छापेमारी

रायपुर। आयकर टीम ने आज सुबह आईएएस अफसर रानू साहू, किरण कौशल, सुनील रामदास अग्रवाल, रामदास अग्रवाल और भाजपा के दिग्गज नेता के यहां छापे मारी शुरू कर दी है । यह सारी कार्रवाई, नान और मार्कफेड में पी डी एस घोटाले के सिलसिले में चल रही है।

बता दें कि आईटी टीम की भी रायपुर,बिलासपुर के लोहा, पॉवर कोयला कारोबार से जुड़े 4 समूह के यहां छापे जारी है। उनके अलग-अलग 13 ठिकानों से एक करोड़ रुपए बरामद की है। उसमें से 40 लाख रुपए सीज किया है। इसके साथ ही इनके यहां से मिले ज्वेलरी की वैल्युएशन निकाला जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक इन कारोबारियों के यहां से बड़े पैमाने पर बोगस बिलिंग के अलावा कच्चे में कैश ट्रांजेक्शन की जानकारी आईटी अफसरों के हाथ लगी है।

सूत्रों के अनुसार जिन लोगों के यहां से जमीन खरीदी के दस्तावेज मिले हैं, उनके द्वारा कैश में जमीन खरीदने की जानकारी आईटी अफसरों के हाथ लगे हैं। सूत्रों के मुताबिक लोहा कारोबार से जुड़े उद्योगपतियों तथा रेलवे ठेका से जुड़े ठेकेदारों द्वारा हवाला से लेन-देन करने की जानकारी आईटी अफसरों के हाथ लगी है।

इन लोगों द्वारा कच्चे में लेन-देन की राशि हवाला के माध्यम से ट्रांजेक्शन करने की जानकारी आयकर अफसरों को मिली है। वही आयकर टीम ने मंगलवार को मार्कफेड के एमडी मनोज सोनी तथा दुर्ग, धमतरी, महासमुंद तथा बिलासपुर में आधा दर्जन से ज्यादा राइस मिलरों के 16 ठिकानों में छापे की कार्रवाई की है।

छापे की कार्रवाई की जद में छत्तीसगढ़ राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश रूंगटा भी आए हैं। अब तक की छापे की कार्रवाई में आईटी की टीम ने दो करोड़ रुपए बरामद की है, इनमें से 40 लाख रुपए सीज किया है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!