Chhattisgarh
CG : आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत, चार घायल
बलरामपुर। जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है। आकाशीय बिजली गिरने से चार लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार वाड्रफनगर विकासखंड के हरिगांवा ग्राम में दो अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने 6 ग्रामीण घायल हो गए। घटना के बाद घायलों को अस्पताल लाया गया, जहां दो महिलाओं ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा कि अचानक मौसम खराब होने के बाद बारिश शुरु हो गई। बारिश से बचने सभी लोग पेड़ के नीचे सहारा लेकर खड़े थे। तभी आकाशीय बिजली गिरने से सभी ग्रामीण उसकी चपेट में आए गए।