Chhattisgarh
CG NEWS : माओवादियों ने 60 लोगों को बनाया बंधक, फिर…
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में स्थित लोकप्रिय हांदावाड़ा जलप्रपात में माओवादियों की सक्रियता बढ़ने लगी है। बीते शनिवार को यहां माओवादियों ने 60 से पर्यटकों को हांदावाड़ा से पहले ही रोक कर रखा था। करीब 3 घंटे के बाद सभी को छोड़ा दिया गया।
जानकारी के अनुसार माओवादियों की बैठक का हवाला देते हुए अलग-अलग जगहों से आए इन पर्यटकों को हांदावाड़ा पर्यटन केंद्र जाने से पहले रोक दिया गया था। जहां इन लोगों को घंटों रोके रखा गया। करीब 3 घंटे के बाद सभी को छोड़ा गया तो अधिकांश लोग डर के मारे पर्यटन स्थल हांदावाड़ा गए ही नहीं और उल्टे पैर वापस लौट आए।बता दें हांदावाड़ा नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा से लगा इलाका है। पिछले कुछ समय से सड़क और पुल के निर्माण के बाद से यहां काफी तेजी से पर्यटन बड़ा है।